पुलिस मुठभे़ड में 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार

#कासगंज…
पुलिस मुठभे़ड में 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार
मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व चोरी/लूट करने के उपकरण बरामद । अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज, सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में कासगंज पुलिस द्वारा चोर, लुटेरों एवं वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 10-02-2025 की रात्रि को थाना कासगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कासगंज से नगला चीटा के रास्ते पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार किये गये व्यक्ति 1.शंकर पुत्र गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ममापुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़ तथा 2.पंकज उर्फ उधम पुत्र हुकुम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उपरोक्त ज्ञात हुए है । जानकारी किये जाने से दोनों अभियुक्तगण थाना सहावर बैंक चोरी के प्रयास एवं थाना कासगंज से चोरी के अभियोगों में वाँछित एवं शातिर लुटेरे है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.02.2025 की रात्रि को थाना कासगंज, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली कासगंज क्षेत्रन्तर्गत कासगंज- सहावर रोड पर जंगल ग्राम नगला चींटा रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिन्हें चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो एक मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्ति कस्बा कासगंज की तरफ यू-टर्न लेते हुए तीव्र गति से मौके से फरार हो गये तथा दूसरी मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति नगला चींटा जाने वाले रास्ते पर मोटर साईकिल से भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा भाग रहे उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया जो कुछ दूर पर मोटर साइकिल तीव्र गति में होने के कारण असंतुलित होकर गिर गये जिसके बाद बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा भी अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी कार्यवाही की गयी, जिससे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश ने पूछने पर अपना नाम शंकर पुत्र गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी ममांपुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़,उ0प्र0 एवं दूसरे ने अपना नाम पंकज उर्फ उधम पुत्र हुकुम सिंह निवासी उपरोक्त बताया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय लुटेरे अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं । जिनके विरुद्ध जनपद फतेहगढ़ व कासगंज में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में दर्जनभर से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks