एटा ब्रेकिंग

एटा। जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात बाबू के ऊपर लगाए गए आरोप निराधार
बाबू गंगाराम ने पुराने राशन डीलर के खाते में लाभांश पहुंचने पर अपने खाते में कराया था वापस
नए राशन डीलर से विवाद होने की वजह से उसे लाभांश न देकर बाबू गंगाराम के खाते में भेजा गए थे लाभांश के बीस हजार रुपए।
छह हजार सात सो रुपए अभी और हैं बाकी, नए राशन डीलर ने दी जानकारी।
बाबू गंगाराम ने बताया कि पुराने राशन डीलर ने दिए गए पैसे का स्क्रीनशॉट लेकर एक पत्रकार को दिया।
पत्रकार द्वारा कई दिन से ब्लैकमेल कर किया जा रहा था प्रताड़ित, बाबू गंगाराम ने कैमरे के सामने कही बात।
बाबू ने बताया राशन का कोटा नए डीलर पर पहुंचने से नाराज था पुराना कोटा डीलर लाभांश नए डीलर के पास ना पहुंच कर पहुंचा था पुराने के डीलर पास
स्क्रीनशॉट को रिश्वत का सबूत बताकर पत्रकार सचिन यादव बार बार मिलने की कहकर कर रहा था उत्पीड़न।
पत्रकार कहा मुझसे मिलो वरना तुम्हारे द्वारा लिए गए बीस हजार रुपए का स्क्रीनशॉट में वायरल कर दूंगा, मुझे पैसे मांगे गए ना देने पर स्क्रीनशॉट वायरल किया गया।
जांच कर ली जाए मेरे ऊपर लगाए गए आप पूरी तरह गलत साबित होंगे, पत्रकार सचिन यादव को रिश्वत न देने पर उसके द्वारा यह कारनामा किया गया है।