बीच आबादी में मकान के अंदर चल रही माँझा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मरे

बीच आबादी में मकान के अंदर चल रही माँझा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मरे ! डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य पहुंचे घटनास्थल !!
!! उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में हुई घटना ! किला थाना अंतर्गत बाकरगंज क्षेत्र में हादसे के बाद आसपास इलाकों तक के लोग हुए दहशतजदा ! मौके पे जुटी भारी भीड़ !!
!! ब्लास्ट के बाद पुलिस प्रशासन ने घटना का संज्ञान ले शुरू किया विधिक एक्शन ! जिम्मेदारों पे खड़े हो गए हैं सवाल ! ब्लास्ट की जद में आने से फैक्ट्री मालिक व दो कारीगरों की दर्दनाक मौत से परिजनों में मचा कोहराम !!
!! डीएम रविंद्र कुमार, पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने मौका मुआयना कर स्थानीय लोगों से ली जानकारी ! एसओजी ने फील्ड यूनिट संग शुरूआती पड़ताल में पाया कि माँझा बनाने को इस्तेमाल किए जाने वाले बारूद यानी गंधक-पोटाश के ढ़ेर में ब्लास्ट होने से हुई ये बड़ी घटना !!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks