
,चलती बाइक जानवर से टकराई बाइक में लगी भीषण आग
बाइक पर सवार महिला पुरुष झूलसे बाइक जलकर हुई खाक!
मौके पर मची अपरा तफरी हाईवे स्थित गांव चौथे मील जाहरवीर मंदिर की घटना,
आपको बता दें थाना पिलवा क्षेत्र के हाईवे स्थित चौथा मिल समीप जाहरवीर मंदिर के पास चलती बाइक जानवर से टकराने के बाद भीषण आग लग गई आग लगते ही भगदड़ मच गई
बाइक सवार दिनेश भास्कर पत्नी स्वीटी भास्कर के साथ दोनों दिल्ली से बाइक पर सवार होकर जिला मैनपुरी के मोहल्ला कटरा जा रहे थे आग की लपटो में दोनों महिला पुरुष झुलस गए
मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया,