
सिंदरी, धनबाद। भारतीय जनता पार्टी सिंदरी नगर में संगठन महापर्व को लेकर एक बैठक नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक की अध्यक्षता में मुख्य कार्यालय शहरपुरा में सम्पन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से सिंदरी नगर के चुनाव प्रभारी निरसा की पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता,जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर उपस्थित थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं,सिंदरी में बहुत हीं ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है जो एक अच्छा संकेत है कि आनेवाले समय में भाजपा और ज्यादा मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों के चयन के बाद हीं मंडल अध्यक्ष का चयन होगा और प्रयास ये होना चाहिए कि मंडल अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाए ।
जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि हर हाल में 12 फरवरी तक बूथ अध्यक्षों का चयन हो जाना चाहिए । हर एक शक्तिकेंद्रों पर जो प्रभारी नियुक्त हुए हैं वे सदस्यता पर भी विशेष ध्यान दें कि जिस बूथ पर 50 सदस्य नहीं बने हैं वहां 50 सदस्य जरूर बने तभी बूथ अध्यक्ष का चुनाव संभव हो पाएगा ।
नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि सिंदरी नगर को 14 शक्तिकेंद्रों में बांटा गया है जिसमें सिंदरी के 54 बूथ सम्मिलित हैं । सभी शक्तिकेंद्रों पर चुनाव प्रभारी श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता के निर्देशानुसार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और वे सभी 12 फरवरी तक अपने अपने शक्तिकेंद्रों पर बूथों में 12 सदस्यीय कमिटी का चुनाव सम्पन्न करा लें,प्रयास हो कि बूथ अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से हो । इसे अत्यावश्यक समझा जाए ताकि नगर अध्यक्ष का भी चुनाव सही समय पर हो सके ।
इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला कार्य समिति सदस्य शैलेश सिंह,दिनेश सिंह,राकेश तिवारी,मनोज मिश्रा,प्रकाश बाउरी,अरविंद खत्री ,ब्रिजेश सिंह,रंजना शर्मा, विजय सिंह,इंद्रमोहन सिंह,राघव तिवारी,गणपति बाउरी,संजू महतो, रामजी सिंह, अणिमा सिंह,विश्वनाथ गोराई,सुनील शर्मा,रवि कुमार,कुमार राजेश, रासबिहारी पाठक,शशि सिंह,श्यामल अड्डों राहुल धिवर्, धनंजय सिंह इत्यादि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।