
एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रातः 9 से 10 तक एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर स्वास्थ विभाग एवं कंट्रोल रूम के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कोविड संक्रमित मरीज मिलने के बाद नियमानुसार होम आइसोलेशन पर प्रमुखता से जोड़ दिया जाए। प्रयास करें कि अधिक से अधिक मरीज होम आइसोलेट ही किए जाएं।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उसके आसपास के क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जाए। इसके अलावा होमआइसोलेट मरीजों को यूपी होम आइसोलेट ऐप हर हाल में शतप्रतिशत डाउनलोड कराया जाए। जनपद में वर्तमान में 107 मरीज होम आइसोलेट हैं, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज घर से बाहर ना निकले।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ बीडी भिरोरिया, एसीएमओ डॉ राम सिंह, अस्सिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।