थाना नई मंडी पुलिस लगा रही अपराधियों पर अंकुश तथा पुलिस का कर रही इकबाल बुलन्द
फ़र्जी आर सी तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने वाले के पास से 8 मोटरसाइकिल सहित अवैध असलाह भी किया बरामद

मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेतत्त्व में थानाप्रभारी योगेश शर्मा व एस एस आई संजय कुमार व उनकी टीम ने अपराधियों पर अंकुश लगाकर पार दर्शी कानून व्यवस्था बनाने तथा पुलिस का इकबाल बुलन्द करने का काम बड़ी तेजी एवं मुस्तेदी का साथ किया हुआ है।
ग़ांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह ने लाजवाब कार्यप्रणाली का उद्धरण हमेशा पेश किया तथा बदमाशो की कमर तोड़कर रखी हुई हैं साथ ही जनता के साथ भी सम्बंध मधुर बनाएं हुए है
थानां नई मंडी पुलिस ने बड़ी ही मुस्तेदी के साथ एक टीम वर्क भावना से एक नही कई गुड वर्क देकर शानदार पुलिसिंग का उद्धरण पेश किया तो वही लगातार शातिर इनामी बदमाशो को उन्ही के अंदाज में सबक सिखा रही है।
आज प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि आज थाना नई मंडी पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें फर्जी आर सी तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने वाले चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनसे 08 मोटरसाईकिल भी बरमाद की है।
गत दिनांक रात्रि को थाना नई मण्डी प्रभारी योगेश शर्मा व एस एस आई संजय राज के नेतृत्व में ग़ांधी चौकी प्रभारी धीरज सिंह, एस आई राजेश अवस्थी,एस आई अनिल सागर,एस ओ जी प्रभारी प्रवेश शर्मा व उनकी टीम को पुलिस मुठभेड के दौरान चार वाहन चोर आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की माने तो
अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी किया जाता था तथा उसके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदलकर फर्जी R.C. तैयार की जाती थी जिसके पश्चात वाहनों को बेच दिया जाता था। मुठभेड़ में पकड़े गए गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम उज्जवल उर्फ राजा पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर,मौहम्मद इरफान पुत्र शरीफ अहमद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर,पुष्पेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी भमेला थाना तितावी मुजफ्फरनगर, विशाल वर्मा पुत्र रवि कुमार निवासी नार्थ सिविल लाईन थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर बताये जा रहें है।पकड़े गए आरोपियों से
08 चोरी की गयी मोटरसाईकिल (07 बुलेट व 01 स्पलेण्डर), 02 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,02 चाकू,01 फर्जी आर सी,अंग्रेजी के अक्षरो व नम्बरो की डाई व उपकरण (छेनी, हथोडा, रेती, पेचकस, चाबी आदि बरामद की है तथा वही थानां नई मंडी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।