
आगरा -सर्जन डॉ.अविनाश सिंह को पुलिस पर पीटने का आरोप, थप्पड़ मारकर जबरन बिना तहरीर के हवालात में बंद किया, घटना के बाद आगरा आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल शुरू
साढ़े तीन घंटे की मीटिंग में पुलिस ने 2 बार माफी मांगी, ACP ने 24 घंटे में एक्शन का आश्वासन दिया,नहीं माने डॉक्टर
हॉस्पिटल जाते वक्त महिला की कार से डॉक्टर की कार थी टकराई, आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराई थी कार
कार टकराने पर ड्राइवर ने की थी डॉक्टर से गाली गलौज, आईएमए ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की रखी मांग
मांगे ना माने जाने तक 2 हजार डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर-IMA, नहीं देखा जाएगा कोई इमरजेंसी केस, ओपीडी रहेंगी बंद