कासगंज

थाना सोरों पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर गए बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व लगनशीलता से रहीश पाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मेधवा थाना अमापुर जनपद कासगंज के पुत्र विकाश को कस्बा सोरों से सकुशल ढूंढ़कर उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया। बालक को सकुशल पाकर परिवारीजन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं थाना सोरों पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया तथा थाना सोरों पुलिस के कार्य की सराहना की गयी है।
पुलिस टीम-
- श्री जगदीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम