जिला उद्योग बंधु एवं सी एस आर की बैठक

एटा, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज कलेक्टरेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं सी एस आर की बैठक अपर जिलाधिकारी( प्रशासन) सत्य प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश देते हुए पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा भी की,बैठक के दौरान उन्होंने कहा की लोक निर्माण विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार कर समय पर उद्यमियों की समस्याओं को डिस्पोजल करें किसी भी स्तर पर कोई पेंडेंसी शेष न रहे, उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं संबंधित विभागों के अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाती हैं शासन की मंशानुसार उनका निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए कोई भी उद्यमी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हो, बैठक के दौरान अधिकारी द्वय ने विद्युत, लोक निर्माण, अग्निशमन विभाग,सीएनडीएस आदि को निर्देशित करते हुए कहा की जो भी आवेदन उद्यमियों द्वारा प्राप्त हो रहे हैं उनका अति शीघ्र निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराया जाए निर्धारित समय अवधि के पश्चात कोई भी आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहे, इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में निरंतर पुलिस पिकेट लगाकर गश्त कराई जाए ताकि असामाजिक तत्वों की धर पकड़ की जा सके। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह , खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह, उपायुक्त उद्योग बांकेलाल, आईटीआई प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, उद्यमी बंधु आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत द्वारा किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks