कुरावली और कोसमा में दम तोड़ चुकी है होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा

*कुरावली और कोसमा में दम तोड़ चुकी है होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा* *- सोनई राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र तीन साल से बंद पड़ा* *- कोसमा होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र रहता है बंद, ग्रामीण परेशान* *कुरावली/घिरोर/मैनपुरी।* एलोपैथिक दवाओं के साइडइफेक्ट से बचने के लिए लोग होम्योपैथिक दवाओ की तरफ रुख करते है। लेकिन कुरावली के सोनई स्थित राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र और घिरोर स्थित कोसमा होम्योपैथिक केन्द्र पर तो होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा दम तोड़ चुकी है। जहां पर अस्पताल खोलकर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वालो की तैनाती तो है लेकिन वह अस्पतालो को न खोलकर अपने प्राइवेट क्लीनिको पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने में लगे है। हद तो तब हुई नजर आती है नौकरी सरकार की करते है तनख्याह सरकार से लेते है और ड्यूटी अपने क्लीनिक पर करते है। कुरावली के गांव सोनई स्थित राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालात बहुत ही बद से बदतर है। यह केन्द्र पिछले तीन सालो से नही खुला है। हां इतना जरुर है महीने में एक बार खुलता है अस्पताल की दवाई चोरी करने के लिए क्यो कि उस दवाई का इस्तेमाल क्लीनिक पर करना है। अगर स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीज को दी जाएगी तो निःशुल्क में बांटी जाएगी और अगर क्लीनिक पर बांटी जाएगी तो जेव के लिए मोटी रकम देगी। अस्पताल के गेट के सामने बड़ी बड़ी घास खड़ी हुई नजर आती है। यहां पर फार्मासिस्ट की तैनाती बताई जाती है। लेकिन सूत्र बताते है कि फार्मासिस्ट कस्वा में अपना निजी क्लीनिक संचालित करता है। घिरोर के कोसमा हिनूद स्थित राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी हाल बुरा है। यह अस्पताल पहले तो बिल्कुल बंद ही रहता था अब महीने में एक बार बार खुलने लगा है। यहां डाक्टर आगरा से आते है जो महीने में एक बार आ जाते है। उसके बाद इनके दर्शन नही होते है। इस अस्पताल के बाहर तो अस्पताल का बोर्ड भी नही लगा हुआ है। यह स्वास्थ्य केन्द्र भी खुलता ही नही है। क्षेत्र के लोग होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए परेशान रहते है। लेकिन लोग लाभ तो तब ले पाएगे जब स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा। *क्या कहते है डीएचओ मैनपुरी* इस सबंध में वार्ता करने के लिए जन संदेश टाइम्स रिपोर्टर द्वारा जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शमीम अंसारी से संपर्क साधा गया। तब उनके द्वारा कहा गया कि ऑफिस में आ जाईये। लेकिन फोन पर वार्ता करने की बात कही गई तो कहा गया। कि सोनई वाले केन्द्र की जानकारी नही है किसी को भेज दीजिए। उसको दिखावा लेगे कि बंद रहता है। या खुलता है। कोसमा केन्द्र पर जल्द ही तैनाती करा दी गई है। अब खुलने लगा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks