
मुरादाबाद / डिलारी -के जमशेपर गांव में शिवलिंग पर आकर लिपट गया नाग, जब एक नाग शिवलिंग पर जंगल से आकर लिपट गया. यह हैरान कर देने वाली घटना मुरादाबाद क्षैत्र के डिलारी थाना की है.
डिलारी क्षैत्र के जमशेदपुर गॉव में एक शिव मंदिर पर एक नाग आकर शिव लिंग पर लिपट गया इसे देख कर सब लोग हैरान है मंत्री छग्गन सिंह वहां के शिवालय में रहते है जब उन्होंने रविवार को मंदिर का दरवाजा खोला तो उन्हें मंदिर में 6 फिट लंबा काला सांप नजर आया.मंत्री छग्गन सिंह ने इसकी सूचना ग्राम वासियों को दी तो ग्रामवासी इसे देख हैरान रह गए
मंदिर में नाग को देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ जुट गई दूर-दूर से लोग नाग को देखने के लिए आने लगे तत्काल इसकी सूचना थाना डिलारी पुलिस को दी गई तब सूचना पर पहुंची थाना डिलारी पुलिस ने मौका मुआयना कर नाग को वन विभाग की टीम से पकड़वा कर वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया