
उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोहसिन रजा सोमवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रजा ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
मोहसिन रजा ने ट्वीट में लिखा, ‘पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवदेन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारनटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.’
मोहसिन रजा ने ट्वीट में आगे लिखा कि डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर क्वारनटीन हूं. सभी प्रदेशवासियों से मेरा निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. मोहसिन रजा यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री हैं.
इससे पहले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना संक्रमित पाए गए थे. शनिवार को महाना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सतीश महाना ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सतीश महाना ने ट्वीट में लिखा कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.
बता दें, इससे पहले योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का निधन भी हो चुका है. योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उपेंद्र तिवारी से पहले योगी सरकार के अन्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कमल रानी वरुण, स्वतंत्रदेव सिंह और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं.