कांग्रेस ने निकली प्रभात फेरी और छात्र संगठन ने तिरंगा यात्रा

एटा,जिला कांग्रेस कमेटी एटा प्रातः 08:00 बजे मेहता या। फिर महता पार्क से घंटा घर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा ,हाथी गेट नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा,स्वतंत्रता संग्राम सेनी होती लाल दास जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जवाहर चौक पर बाजार रोड किया और राष्ट्रगीत गाया, पूर्व सांसद सत्या बहन जी के निवास पर ध्वजा रोहन किया ,कचहरी अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बाद में जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर ध्वजारोहण किया, राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से आकाश तिवारी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से जीटी रोड होते हुए ठंडी सड़क कैलाश मंदिर जीटी रोड गांधी मार्केट आगरा रोड होते हुए जीटी रोड एवं शहीद स्थल से होते हुए शहीद पार्क पर यात्रा का समापन किया। गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मनाई।सर्व प्रथम ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया।
ठाकुर अनिल सोलंकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्रीअजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडेय जी के निर्देश पर आज से ब्लॉकों, न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत,नगरों,तहसीलों में पूरे जनपद में “जय बापू,जय भीम, जय संविधान” यात्राएं निकाली जाएगी।श्री सोलंकी जी ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी तथा माननीय श्री राहुल गांधी जी के आह्वान पर समस्त कांग्रेसजन इन यात्राओं में शामिल होकर जनता को संविधान की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम में ठाकुर अनिल सोलंकी,इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप,डाक्टर सुरेंद्र सवेरे सविता,सुभाष सागर एडवोकेट सभासद,संजीव गुप्ता,सुनील गौतम एडवोकेट,फैसल हसन खान,राजेश कुमारी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस,आकाश तिवारी जिला अध्यक्ष NSUI,सुभाष सागर एडवोकेट मोहम्मद तस्बूर,लल्ला बाबू,पंकज गौतम,हीरा पाराशर बाल्मीकि,ओमप्रकाश सिंह तोमर,आनंद पाल बघेल,नीरज मिश्रा,अरविंद कश्यप,अभिषेक मिश्रा,गुंजन जैन,नेमा दिवाकर,मुकेश बघेल एडवोकेट,अमन चौधरी,मानव चौहान,मयंक,मोनू,अभय, अभि,शिवम्,रोहित कन्हैया,सूरज,सुमित,असूल,अनुज प्रताप,तरुण कुशवाह,सोहित यादव,आर्यन,आशु,साहिल चौधरी,अमित दीप,वीरेश राजपूत,
आदि लोग उपस्थित हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks