
रिश्वत लेने के मामले में बिलारी थाने के दो दरोगाओं को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। बिलारी थाने में तैनात दरोगा प्रेम शंकर सिंह ने फर्जी केस दर्ज करवाने के नाम पर दस हजार रुपए की घूस ली थी। इसका वीडियो पीड़ित पक्ष ने बना लिया था। उसने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। मामले की जांच सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ला ने की। जांच में वीडियो एक साल पुराना निकला, लेकिन रुपयों का लेन-देन साबित हुआ। इसी आधार पर दरोगा प्रेमशंकर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। इसी प्रकार बिलारी थाने में ही तैनात दरोगा फूल कुंवर के खिलाफ यशवीर सिंह ने एसएसपी से शिकायत की थी। कहा कि प्लाट पर मिट्टी का भराव करा रहे थे। इसी बीच दरोगा वहां पहुंच गए। पैसों की डिमांड की। इनकार करने पर मिट्टी डाल रहे ट्रैक्टर चालक से अभद्रता की। काम को भी रुकवा दिया। इसकी जानकारी खनन विभाग को नहीं दी। शिकायत की जांच सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ला द्वारा की गई। इसके बाद फूल कुंवर को भी सस्पेंड किया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।