जनपद एटा अपडेट

विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पूर्ण उत्साह, उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब सैनिक पड़ाव मैंदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
शासन द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अशोक कटारिया एमएलसी ने विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया
पूर्व मंत्री, विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट, डमी चैक, प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान 3977 लाख रूपये की धनराशि का ऋण वितरण किया गया
पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद एटा में अच्छी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए खजाना खोल रखा है। गरीबों के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। किसानों के लिए भी बेहतर योजनाएं हैं, वे उनका लाभ ले सकते हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति का उदय सरकार की प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी उत्तर प्रदेश में रहकर उत्तर प्रदेश के लिए सेवा देने का मौका मिला है। नौकरी मिलने के बाद उसी जनपद में अथवा प्रदेश में सेवा करने का मौका मिलना बड़े गौरव की बात है। आज प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, हर क्षेत्र में वृहद स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं, सड़कों का कायाकल्प हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2018 से लगातार किया जा रहा है, यह कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रदेश भर में आयोजित हो रहा है।
विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 24 जनवरी को “उत्तर प्रदेश दिवस” मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे पूर्व मंत्री एवं जनता का आभार व्यक्ति किया।
पूर्व मंत्री ने इस दौरान विधायकगण की उपस्थिति में प्रदर्शनी प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है।
इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता एड0 सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण, योजनाओं के लाभार्थी, उद्यमी आदि मौजूद रहे।