
मुरादाबाद। जिला अस्पताल एमसीएच विंग स्थित कोविड लेवल टू अस्पताल के लिए शहर के चार निर्यातकों ने एसी भेंट किए। निर्यातक सतपाल, वीएन विज, अब्दुल अजीम और मो.अब्बास की ओर से अस्पताल के लिए एक एक एसी दिया गया। ये चारों निर्यातक दि हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सदस्य हैं। निर्यातकों ने सीएमओ डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग को एसी भेंट किए। साथ ही कहा कि कोविड मरीजों के बेहतर इलाज से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने में वह आगे भी अपनी तरफ से योगदान करेंगे। कोविड लेवल टू अस्पताल सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत कोरोना संक्रमित लक्षण वाले मरीजों के लिए जिले में पहला अस्पताल होगा। अभी तक, एमसीएच विंग कोविड लेवल वन अस्पताल के तौर पर संचालित हो रहा था। इसका अपग्रेडेशन करके इसे लेवल टू कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया है। एक बार में यहां सौ मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है।