सोनभद्र

चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मु0अ0सं0 25/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद बैटरी व एक बोरी में 02 अदद फर्मा डाई मय ईनर आउटर सेट तथा 01अदद वाइब्रेटर मशीन राड को किया गया बरामद-* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 23.01.2025 को समय करीब 21.00 बजे, अन्नपूर्णा ढाबा तिराहे के पास से थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 25/2025 धारा 305 बीएनएस अभियोग से सम्बन्धित माँ विन्ध्यवासिनी कम्पनी तेलगुड़वा से चोरी हुए माल में01 अदद बैटरी व 01 बोरी में 02 अदद फर्मा डाई मय ईनर आउटर सेट तथा 01अदद वाइब्रेटर मशीन को अभियुक्तगणों 1. अमन बैगा पुत्र राजेन्द्र बैगा निवासी पटेहरा डाला हालपता तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष 2. प्रहलाद पुत्र राजेन्द्र बैगा निवासी पटेहरा डाला हालपता तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष, 3. तपेश्वर बैगा पुत्र रत्तू बैगा निवासी कोटा टोला तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष के पास से बरामद किया गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त संतोष बैगा पुत्र स्व0 रामकिशुन बैगा निवासी तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र भाग गया । अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(5), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-
- अमन बैगा पुत्र राजेन्द्र बैगा निवासी पटेहरा डाला हालपता तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
- प्रहलाद पुत्र राजेन्द्र बैगा निवासी पटेहरा डाला हालपता तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
- तपेश्वर बैगा पुत्र रत्तू बैगा निवासी कोटा टोला तेलगुड़वा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद बैटरी व एक बोरी में 02 अदद फर्मा डाई मय ईनर आउटर सेट तथा 01अदद वाइब्रेटर मशीन राड।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- उ0नि0 मो0 मेराज खां थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
- उ0नि0 रवीन्द्रनाथ पाण्डेय थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
- का0 उपेन्द्रनाथ गौड़ थाना चोपन जनपद सोनभद्र।