
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे ज्ञापन में पब्लिक स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि किए जाने पर रोक लगाने की मांग की। प्रदेश सह मंत्री चकित चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। कामकाज बंद हैं। ऐसे में फीस वृद्धि से अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विद्यालय खुले बगैर ट्रांस्पोर्ट शुल्क न लिए जाने की मांग की। जेईई व नीट की परीक्षा के चलते ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए यातायात की व्यवस्था किए जाने की मांग की। शिवम शर्मा, शुभम चंदेल, राजन गौतम, शिवा शर्मा आदि शामिल रहे।