
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोकेसी में काफ़ी लम्बे वख्त से विदेश स्टडी के लिए निलंबित चल रही 2008 बैच की IPS अफ़सर अलंकृता सिंह के निलंबन को सरकार ने बहाल करते हुए VRS स्वैच्छिक सेवानिवृति राज्य सरकार ने मंजूर किया है
IPS अलंकृता सिंह उच्च शिक्षा के लिए लंदन गयी थी जिसके बाद अनुशासनहीनता के मामले में सरकार ने निलंबित किया था ।
जिसके बाद उनके पति IAS विद्या भूषण 2008 MD पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अपना VRS लेकर लंदन चले गये थे ।
प्रदेश की नौकरशाही में दोनों अफ़सर काफी मेहनती, ईमानदार,और अच्छे थे जिन्होंने अपनी मोहब्बत के लिए अपनी UPSC की IAS और IPS की नौकरी कुर्बान कर दिया
दोनों अफ़सर लंदन में काफी खुश है