
सर्किट हाउस के पीछे सेंट मेरीज स्कूल के पास आवास विकास परिषद की जमीन पर निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बिल्डर के फरार होने के मामले को लेकर फ्लैट आवंटियों ने सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। पीड़ितों ने मामले की जांच कराकर दोषी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने और दूसरी समिति गठित कराकर फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का अनुरोध किया। निर्यातक सतपाल के नेतृत्व में पीड़ित डीएम से मिलने पहुंचे थे। सतपाल ने बताया कि डीएम की ओर से पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। डीएम नेआवास विकास विभाग से पांच दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा। आवंटियों की तरफ से बिल्डर सहकारी समिति पर अस्सी करोड़ की धांधली का आरोप लगाया गया है। दो सौ से ज्यादा लोगों ने अपार्टमेंट में फ्लैट के लिए रकम जमा की थी। कइयों ने इसके लिए बैंक से लोन लिया था। आवंटियों को बिल्डर के काम अधूरा छोड़कर फरार हो जाने का पता चला तो उनमें खलबली मच गई। सोमवार को पीड़ितों का एसएसपी से मिलने जाने का कार्यक्रम तय था। एसएसपी ने उन्हें समय दे दिया था, लेकिन एसएसपी दफ्तर में कोरोना संक्रमण मिलने के चलते पीड़ितों की एसएसपी से मुलाकात टल गई। सतपाल ने बताया कि एसएसपी को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी गई है और उचित कार्यवाही करने की गुजारिश की गई है।