
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम पर 25 जनवरी को मनाया जाएगा पन्द्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
एटा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि जनपद मे विगत वर्षों की भाँति द्वरा वर्ष भी 25 जनवरी को सम्पूर्ण जनपद में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूर्ण हर्ष एवं उल्लास के साथ धूमधाम से भव्य रूप से मनाया जायेगा। पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “Nothing like vating, I vote for sure” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम निर्धारित की गयी है। डीईओ ने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक यूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी आवश्यक है। पूर्वान्ह 11.00 बजे बी०एल०ओ० द्वारा बूथ पर निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी०आर०सी० पर, ई०एल०सी० पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, अन्य वर्ग के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायें। अधिक से अधिक युवाओ, महिलाओ, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिले में स्थित कॉलेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये। इस आयोजन में छात्र, छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, ऑन लाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन कराया जायें। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागित छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुलस्कृत करते हुये सम्बन्धित फोटोग्राफ नोडल अधिकारी स्वीप के माध्यम से सीईओ उ०प्र० की वेवसाइट पर अपलोड किये जायें।
डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वीप कोआर्डीनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काऊट एण्ड गाइड के वॉलेन्टियर्स, मीडिया प्रतिनिधियों इत्यादि का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाये और इस हेतु सम्बन्धितों के साथ तत्काल बैठक कर आयोजन के सम्बन्ध में प्रभावी रूप-रेखा तैयार की जानी अपेक्षित है। जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वाेत्तम कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को जनपद स्तर पर पुरूरकृत भी किया जायें।
डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीग को पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जायें। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरुकता लाने के आशा, आंगनवाड़ी, महिला, स्वयं सहायता समूहो, महिला ऑइकन आदि की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जायें।