एटा 22जनवरी।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा से वार्ता की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा ने अवगत कराया कि शहर में कान्हा गौशाला का निमार्ण होना है जिसके लिए भूमि न मिल पाने के कारण असुविधा हो रही हैं तथा शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को पकड़ने के लिए नगर पालिका द्वारा समय से कैटल कैचर उपलब्ध नही होता है जिसके के कारण निराश्रित गोवंशो को गौशालाओ में पहुंचाये जाने का अभियान रफ्तार नही पकड़ पा रहा हैं जिसके कारण निराश्रित गौवंश सडकों पर ही दिखाई दे रहा हैं।जिसके कारण जनहानि तथा पशुहानि हो रही है।
श्री चौहान ने कहाँ कि एटा मे एक नई कान्हा गौशाला का निमार्ण होना है तथा निराश्रित गोवंशो को गौशाला में संरक्षित कराने के लिए समय से कैटल कैचर उपलब्ध कराये जाने के लिए मै शीघ्र ही जिला अधिकारी महोदय एटा से वार्ता करूगा।