सिंदरी, धनबाद। एफसीआईएल सिंदरी यूनिट प्रभारी बीके चौधरी द्वारा सोमवार को सर्कुलर जारी किया है। एफसीआईएल क्वार्टरों के अनधिकृत कब्जे को नियमित करने के उद्देश्य से एफसीआईएल प्रबंधन सिंदरी टाउनशिप में वाणिज्यिक लीज रेंट के आधार पर कंपनी के क्वार्टरों को नियमित करने के लिए एमनेस्टी योजना का विस्तार किया गया है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी। डोमगढ़, मनोहरटांड़ और एसएल 2 कालोनी के क्वार्टर इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं। अनधिकृत अधिभोगियों को एमनेस्टी योजना के तहत 22 वर्ष और 3 महीने यानी 1 जनवरी 2003 से 31 मार्च 2025 तक के लिए वाणिज्यिक पट्टा किराया एवं अन्य शुल्क एक किस्त में चुकाना होगा। 31 मार्च 2025 के बाद कंपनी के क्वार्टरों पर अनधिकृत कब्जे को नियमित करने के लिए किसी भी परिस्थिति में एमनेस्टी योजना के आगे विस्तार की अनुमति नहीं दी जायेगी। अनधिकृत कब्जाधारियों के खिलाफ एफसीआईएल के क्वार्टरों, परिसर से बेदखल करने के लिए पी.पी. (ईयूओ) अधिनियम, 1971 के तहत कानूनी काररवाई शुरू की जायेगा।