बिग ब्रेकिंग

चीनी सैनिकों ने कि फिर धुसपैठ भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा
चीनी सैनिकों ने एख बार फिर भारतीय सीमा के अंदर धुसने कि कोशिश की।
पैंगॉन्ग झील के पास से कई चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में धुसे जिनको हमारे सैनिकों ने खदेड़ दिया गया गोली चलाने की खबर नहीं मिली और किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं आई हाथापाई होने की खबर मिली थी।
पूर्वी लद्दाख की पैंगॉन्ग झील पर चीन ने किया हमला चीन ने पूर्वी क्षेत्र से नया मोर्चा खोला भारतीय जवान इस तरह की घटना के लिए पहले से तैयार थे चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने उठा उठा कर चीनी क्षेत्र में फेक दिया।