प्रयागराज। महाकुंभ नगर, महाकुंभ 2025 के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में आज सिक्किम राज्य के राज्यपाल ओम माथुर ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। धर्म, अध्यात्म और आस्था की नगरी प्रयागराज पहुंचे राज्यपाल का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मेला क्षेत्र में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
राज्यपाल ओम माथुर ने मेला क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और महाकुंभ की अद्वितीयता की सराहना की। इस दौरान उन्होंने धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल महोदय को प्रदेश सरकार की तैयारियों और मेला क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने महाकुंभ 2025 की भव्यता और व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की।
राम आसरे