चमचों ने दवा के किया प्रदर्शन पब्लिक में जोश
टैंट की कुर्सी टूटी प्रशासन ने लाठी खीची
एटा – चमचों के प्रचार-प्रसार के मुताबिक राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब के भव्य पण्डाल में 19 जनवरी को शाम 06 बजे से “हरियाणवी नाइट कार्यक्रम” का आयोजन किया जाना बताया गया था । इस कार्यक्रम में “अजय हुड्डा, शिवा चौधरी” द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुती देने देरी से एटा महोत्सव के मंच पर पहुंचे जहां पहले से एटा जिले बासिन्दो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की होड़ लग गई, जहां समूचे युवा पीढ़ी ने उपस्थित दर्ज कराई कार्यक्रम का आनन्द लिया है, जिला प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम के बाबजूद भी टैंट की कुर्सी टूट गई भीड़ ने आपा खो दिया है, रात्रि 9 बजे से कार्यक्रम शुरू हो पाया और दस बजे खत्म हो गया था,एक घंटे के लाखों के न्यारे कर ले गए अजय हुड्डा एवं शिवा चौधरी अब देखना है, जहां समूचे युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना चाहिए वो पीढ़ी किस तरफ जा रही है, फिलहाल एटा महोत्सव में करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, जहां अधूरा इन्टर लोकिंग पड़ी है, वहीं दूसरी तरफ चमचों के प्रचार-प्रसार से लग रहा है कि पूरे एटा महोत्सव में इन्टर लोकिंग हुई पड़ी है,