जलेसर में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव

जलेसर में नहीं रुक रहा है कोराना पॉजिटिव निकलने का सिलसिला जलेसर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर कराई गई रेपिड एंटीजन जांच के दौरान 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पवन शर्मा ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर रेपिड़ एंटीजन जांच की गई जिसमें नगर के मोहल्ला ब्रह्मनपुरी निवासी 5 पुरुष व दो महिलाओं के साथ ही 3 वर्षीय बालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं गांव किसर्रा निवासी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव आईं हैं
एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा के निर्देश पर नगर पालिका ने दोनों क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के तहत बैरिकेडिंग कराया है।