
लखीमपुर खीरी। थाना तिकुनिया और सिंगाही के अंतर्गत बड़े पैमाने पर हो चुका है खनन और हो भी रहा है लेकिन तहसील निघासन व थाना तिकुनिया और सिंगाही मैं किसी प्रकार का खनन माफियाओं को किसी प्रकार का भय नहीं है छोटे-छोटे खनन माफिया को पकड़ कर सीजर दिखा दिया जाता है जबकि बड़े पैमाने पर कर रहे खनन माफियाओं पर मेहरबान हो रहे थाने की पुलिस और निघासन तहसील के अधिकारी आखिरकार ऐसा क्यों जो कि बड़े पैमाने पर करने वाले खनन माफिया को बक्सा जा रहा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही क्या या बड़े पैमाने पर खनन माफिया ऊंचे स्तर तक मोटी रकम पहुंच रहे हैं जिसके चलते बड़े पैमाने पर खनन माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
जबकि जिला लखीमपुर खीरी की तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से खनन माफियाओं को भय रहता था लेकिन अब क्यों नहीं आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है जो की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के होते हुए भी इतने बड़े पैमाने पर हो रहा खनन अब देखना यह है कि खबर वायरल होने तक क्या कार्यवाही होती है खनन माफियाओं पर या फिर ऐसे ही खनन माफिया खनन करते रहेंगे और शासन प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे देखता रहेगा
पप्पू सिंह