
कासगंज! भारतीय जनता पार्टी कासगंज नगर मण्डल की बैठक नगर मंत्री मोहित तेजधारी के आवास पर नगर अध्यक्ष मयंक वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक मे मुख्य वक्ता जिला महामंत्री नीरज शर्मा, जिला मंत्री केपी सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता अतिथि रहे इस दौरान नीरज शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन दलित पिछड़ों और आदिवासियों को समर्पित रहा है उन्होंने संविधान निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई है संविधान गौरव अभियान के तहत 20 जनबरी तक जिले के प्रत्येक मंडल मे विचार गोष्ठी आयोजित होगी जिसमे जिले दलित समाज के कार्यकर्ता शामिल होंगे
पूर्व नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता ने कहा आजादी के बाद से आजतक विपक्ष की कांग्रेस सरकार ने समय समय पर दलित समाज और बाबा साहेब आंबेडकर के विश्वास को छला है पवित्र संविधान की प्रति हाथ में लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस झूठ को चलने नहीं देंगे , जन जन तक संपर्क कर कांग्रेस की नीयत को जमीन तक पहुंचाएंगे, नगर अध्यक्ष मयंक वैश्य ने कहा आजादी के बाद शरणार्थी के रूप में दलित समाज की अनदेखी की है स्वयं को भारत रत्न से विभूषित करने वाली सरकार ने सही समय पर बाबा को सम्मानित नहीं किया जिला मंत्री के पी सिंह ने कहा वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार ही दलित समाज की सच्ची हितैषी है CAA कानून से सबसे ज्यादा फायदा दलित शरणार्थियों को हुआ साथ ही लंदन स्थित वह स्थान जहां बाबा साहब पढ़ते थे उसे खरीद कर भाजपा ने संग्रहालय का रूप दिया । भाजपा समर्थित सरकार ने ही 1990 में बाबा को भारतरत्न से सम्मानित किया । बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को भाजपा ने ही पंचतीर्थ के रूप में नई पीढ़ी को देने और जानने का मौका दिया ।
इस बैठक में आकाशदीप वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता , हिरदेश बोहरे , श्यामू यादव , वीनू भंडारी , शक्ति, अजय वाल्मीकि , अर्जुन , देव तेजधारी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे ।