जनहित एवं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी डिपो की बसों को एटा डिपो से होते हुए तत्काल चलाने को खराब मौषम होने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, रिपोर्ट निशा कांत शर्मा


एटा,आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को सुबह हल्की बूंदाबांदी की वजह से गलनभरी शर्दी होने के बाद भी संगठन के सक्रिय साथियों ने समय से पहुंचकर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एटा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि ए0 आर0 एम0 रोडवेज एटा ने एक षड्यंत्र के तहत एटा डिपो की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य डिपो की गाड़ियों को प्रशासन को गुमराह करके एटा शहर में प्रवेश प्रतिबंधित करा दिया है जिस वजह से अन्य डिपो की गाड़ियां का स्टाप विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों को एटा से काफी दूर बाईपास पर छोड़ रहे हैं जिस वजह से गरीब मजदूर, किसानों का अन्य वाहन शहर आने को तलाशने में बेवजह अत्यधिक समय (कई बार यह समय घंटों में बदल जाता है) लगता है एवं एटा बस स्टेंड को पूर्व में ली गई टिकट के बाद भी अन्य लोकल वाहन में दोबारा किराया देने की वजह से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है जबकि उक्त बाईपास पर छोड़ने की व्यवस्था गरीबों पर बेवजह किराए के रूप में बढ़ रहे खर्च की बचत में गरीब आदमी के घर की रसोई में एक दिन की सब्जी का इंतजाम हो सकता है तथा रात्रि के समय गलनभरी सर्दी में भी भीषण कोहरे की स्थिति में भी बाईपास पर बुजुर्ग, महिला, बेटियों और बच्चों को छोड़ने की वजह से लूट एवं हत्या, रेप तक की गंभीर घटनाएं घटित हो सकती हैं इसलिए शहर में आने वाली अन्य डिपो की गाड़ियों के लिए लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए एवं अनिवार्य रूप से सभी गाड़ियों को एटा डिपो तक बुलाकर सवारियों को बस स्टेंड पर छुड़वाया जाए जिससे रात्रि के समय आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा बनवाए गए रात्रि विश्रामगृह में रुखकर सुबह अपने गंतव्य स्थान को सकुशल यात्रा कर सकें तथा शहर वासियों को जाम से बचाने के लिए डिपो के बाहर वेबजह बस खड़ी कर सवारियों का इंतजार करने वाली वषों का तत्काल कड़ाई के साथ चालान कराया जाए जिससे आम जनता को शहर में लगने वाले जाम से बचाया जा सके।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह, जिला महासचिव रामनरेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित है।