पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला l, भाजपा सरकार और पुलिस पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य कहा यूपी में जंगलराज है
लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में रामचंद्र मौर्य की मौत का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ ता जा रहा है, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज शनिवार को मझगई थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। मृतक रामचंद्र के बेटे के इलाज के लिए डॉक्टर से फोन पर बात की।
राम चंद्र मौर्य की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में जंगल राज है आए दिन लोग मारे जा रहे है लोगों की हत्या की जा रही है, योगी जी कुंभ का न्योता बांटते घूम रहे हैं,मौर्य समाज के लोग शराब से दूर रहते हैं,पुलिस ने शराब निर्माण के आरोप में रामचंद्र को गिरफ्तार किया था ,पर कोई बरामदगी नहीं हुई ,स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने अपने हिसाब से रिपोर्ट बनवाई है,इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो सीओ पीपी सिंह ठाकुर साही दिखाते हुए परिवार को धमकाया है इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने पूरी तरह से गुंडई की है, पांच भाइयों में एक भाई दिनेश बचा है,पुलिस इसे भी जान से मारने की धमकी दे रही है ,परिवार ने पूर्व में कोर्ट में अर्जी देकर पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखाया था इसी को लेकर पुलिस रंजिश मान रही है और पूरे परिवार को खत्म कर देना चाहती है, उन्होंने सीएम योगी से मांग की कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, परिवार को कमसे कम 25 लाख का मुआवजा सरकार दे।