
एटा ~ लॉकडाउन का उल्लंघन कर युवक को ट्रैफिक कर्मियों से अभद्रता करना पड़ा भारी, अभियोग पंजीकृत कर कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में लाॅकडाउन का पालन कराने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ट्रेफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 30.08.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन करने पर टोकने से क्षुब्ध होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी युवक को हाथीगेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर एटा पर अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता –
1- कौशल सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी डाडा, जैथरा, एटा।