हरदोई – नए-नए गैंग की उत्पत्ति लेकिन पुलिस को न किसी गैंग से ,किसी संगठन से ,किसी अपराधी से और किसी गिरोह से कुछ लेना-देना नहीं उसके लिए प्रिय गांधीजी ,
हरदोई जिले में नायक गैंग पूरी तरह से जिले को अपने गिरफ्त में ले लिया है, यह गैंग 50000 से लेकर 2 लाख में लोगों की हत्या कर देता है ,एक शब्द इनके खिलाफ कोई बोल नहीं सकता है क्योंकि सबको अपनी जिंदगी प्यारी है, कोई जल्दी शिकायत भी नहीं करता है , और जो पुलिस से शिकायत करने जाता है पुलिस खुद उन लोगों के बारे में नायक गैंग को बता देती है, क्योंकि मोटी रकम प्राप्त होती है,
इस गैंग के सदस्य जब जेल से बाहर आते हैं तो लगता है कोई बड़ा नेता आ रहा है, शहर में जैसे उनकी स्वागत होती है ,इस तरह से इन अपराधियों की स्वागत हरदोई में हो रही है, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ रखी ,
इन गैंग में नौशाद ,नेता गाजी, सद्दाम गाजी, अब्बास और सामीन गैंग को चला रहे हैं।