एटा,नेहरू युवा केंद्र एटा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में” माई भारत”के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 11.1.2025 को श्री गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट स्टेडियम एटा में किया गया । प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम श्रीमती सुधा गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका एटा एवं रबी यादव अध्यक्ष जिला युवक समिति एटा द्वारा संयुक्त रूप से युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र एटा के लेखाकार श्री विशाल सिंह ने कहा कि जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11.1.2025से 12.1.2025 तक किया जाएगा। जिसमें बालिका वर्ग में कबड्डी, सिलो साइकिल दौड़, बैडमिंटन एवं बालक वर्ग में वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़, कुश्ती प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उक्त प्रतियोगिता में विकासखंड पर विजेता रहे युवा/युवती भाग लेंगे। कार्यक्रम में निर्णयक की भूमिका सतेंद्र सिंह यादव पी.टी.आई.एंव रजत चौहान पी.टी.आई. द्वारा निभाई जाएगी तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति से सम्मानित श्री दयानंद श्रीवास्तव स्काउट गाइड द्वारा किया गया ।विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे। कबड्डी बालिका वर्ग में विकासखंड शीतलपुर विजेता एवं विकासखंड सकीट ने उप विजेता का किताब हासिल किया, स्लो साइकिल दौड़ में कु0 शिल्पी विकासखंड सकीट प्रथम, कु0 मुस्कान विकासखंड शीतलपुर द्वितीय,कु0 अश्वनी निधौली कला ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में कु0रवीना विकासखंड निधौली कला प्रथम, कु0 आकांक्षा शीतलपुर ने द्वितीयस्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर सर्वश्री सतीश चंद्र चौहान विकास खण्ड सकीट, बृजेश कुमार विकासखंड सीतलपुर, शैलेंद्र कुमार यादव विकासखंड मारहरा मुकेश कुमार, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।