बरेली :: बरेली में कोर्ट परिसर के बाहर एक अधिवक्ता पर फायर कर दिया। गोली चलते ही वह जमीन पर गिर पड़े और बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया ।
आज शुक्रवार को दोपहर कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता राम सोलंकी पर अचानक फायर झोंक दिया। गोली चलते ही वह तुरंत जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई। गोली की आवाज सुनते ही परिसर में अफरा तफरी मच गई। अन्य अधिवक्ताओं ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी ,
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया और उन्हें कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। आरोपियों को छुड़ाने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था,
घटना की गंभीरता को देखते हुए आलाधिकारी, एसपी सिटी और सीओ प्रथम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर कार्यवाही तेज कर दी है ।।