एटा पहुंचीं मण्डलायुक्त अलीगढ़
जिलाधिकारी के काम देख गदगद तो वृद्ध फिरयादी पर झल्लाईं मंडलायुक्त
क्लेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न विभागों का लिया जायजा, कहीं नाराज तो कहीं मुस्कुराईं
-बबलू चक्रवर्ती
एटा। जनपद में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष के शुरुआती माह में आयोजित होने वाली राजकीय जिला कृषि एवं औधोगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) का शुभारंभ करने पहुँची मंडलायुक्त ने हवन पूजन व विधि विधान के साथ नुमाइश का फीता काटकर श्री गणेश किया, यही नहीं नुमाइश का शुभारंभ करने के बाद मंडलायुक कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ उन्होंने वारी वारी से क़ई विभागों कार्यालयों का निरीक्षण कर जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये, निरीक्षण के दौरान वो कहीं नाराज आईं तो कहीं जमकर खिलखिलाईं। प्रत्यक्ष देखे गये नजारों के अनुसार गुरुवार को एटा पहुँचीं मंडलायुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चेत्रा वी ने सर्वप्रथम महाकुंभ की तर्ज पर आयोजित राजकीय जिला कृषि एवं औधोगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) का दृश्य देख जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कार्यों की सराहना की और हवन पूजन व विधिविधान के साथ फीता काटकर नुमाइश का उदघाटन किया । इसके बाद वो कलेक्ट्रेट पहुँचीं जहाँ उन्होंने वारी वारी से क़ई कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अलग अलग समस्याओं को लेकर आये पीड़ित फरियादियों का झुंड मण्डलायुक्त के पीछे घूमता रहा लेकिन उन्होंने किसी पीड़ित की समस्या सुनना उचित नहीं समझा, एक वृद्ध फरियादी ने जैसे तैसे अपनी पीड़ा मण्डलायुक्त के समक्ष रखने का प्रयास किया, मगर मण्डलायुक्त वृद्ध की समस्या सुनने के बजाये उस पर झल्ला पड़ी, यह नजारा अन्य पीड़ित फरियादियों ने देखा तो वो मायूस होकर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकल लिये …