एटा Big ब्रेकिंग…
एटा में फूड विभाग की टीम ने नारायण नगर में सिंथेटिक दूध और घी बनाने के सामान के गोदाम पर मारा छापा, सिंथेटिक सामान के भरे सैंपल, ये सिंथेटिक सामान के गोदाम का मालिक अविनाश गुप्ता उर्फ बॉबी गुप्ता डेयरी बताया जा रहा है,
छापामार टीम ने भारी मात्रा में जहरीला केमिकल,इसमेकिल पाउडर, एसएमपी,रिफाइंड सहित कई प्रतिबंधित सामान किये बरामद,
इस सिंथेटिक माफिया अविनाश उर्फ बॉबी गुप्ता डेयरी पर भी पूर्व में भी कई बार हो चुकी है कार्यवाही,
एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नारायण नगर बॉबी गुप्ता डेयरी के गोदाम का मामला।