जलेसर ( एटा )
कोतवाली जलेसर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि दिनांक 30.12.2024 को वादी नरेन्द्र उर्फ नन्ने पुत्र श्री सत्यप्रकाश नि0सरस्वती धाम कालोनी थाना जलेसर द्वारा बताया गया कि वह अपनी सुनार की दुकान बंद कर के घर जा रहे थे तभी समय करीब 4.30 बजे महानमई से आगे किसर्रा में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने रोक लिया तथा वादी से थैला छीनकर ले गए , जिसमें कुछ सोने के आभूषण रखे थे। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-585/2024 धारा 309(6) बीएनएस 2023 बनाम 04 व्यक्ति अज्ञात पजीकृंत किया गया।
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जलेसर को निर्देशित किया गया। थाना जलेसर पुलिस द्वारा जलेसर क्षेत्र व अन्य स्थानों पर लगे सीटीवी कैमरों आदि चेक किए गए। जिसमें वादी की रेकी करने वाले अभियुक्त राजवीर पुत्र मेवाराम नि0 नगला भाव सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस को आज गुरूवार को जलेसर से हाथरस जाने वाले तिराहे की टीन शैड से पकडा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कीपैड मोबाइल तथा एक तमंचा व दो जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त राजवीर द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.12.2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अन्जाम दिया था। प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
अभियुक्त राजवीर का आपराधिक इतिहास:-
- मु0अ0सं0.. 585/2024 धारा 309(6)/61(2) बीएनएस 2023
- मु0अ0सं0 010/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर जनपद एटा
- मु0अ0स0 86/2016 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मारहरा एटा
- मु0अ0स0 505/2015 धारा 120बी/395/397/412 भादवि थाना मारहरा एटा
- मु0अ0स0 1246/2015 धारा 380 भादवि थाना टुण्डला