बांदा में किन्नर गैंग का आतंक यहां के युवाओं को किन्नर बनाने पर तुला हुआ है. किन्नर गैंग पहले युवाओं को सुनहरे भविष्य का लालच देता है और जब वो लालच में फंस जाते हैं तो उनके साथ मानवी प्रवत दिखाते हुए उनका जबरन ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन कर दिया जाता है और उन्हें भी किन्नर बना दिया जाता है. बांदा में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस किन्नर गैंग के रैकेट की असलियत सामने आई है. तकरीबन एक दर्जन किन्नर ने पुलिस अधीक्षक की शरण लेकर अपनी आपबीती सुनाते हुए इस गैंग का खुलासा किया है. फिलहाल पीड़ित किन्नर बने युवाओं ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई और सुरक्षा की मांग की है तो वहीं पुलिस ने किन्नरों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.