आगरा
जीआरपी आगरा कैंट के स्कॉर्ट कर्मियों को केरला एक्सप्रेस में लावारिश बैग में मिले 2500000रु (पच्चीस लाख रु)
उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज के पर्यवेक्षण एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु/वाहन तथा ट्रेनों में हो रही तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.01.2025 को ट्रेन 12626 केरला एक्स0 (दिल्ली से केरला) मे लावारिस एक बैग जिसमें लगभग 25,00000 रु0 मिले। उक्त सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग आगरा को सूचित किया गया है।