भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) ने दस्तक दे दी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कर्नाटक में HMPV के 2 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एचएमपीवी का संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल रहा है और विभिन्न देशों में इससे संबंधित श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचएमपीवी को लेकर लोगों के लिए सलाह जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
एचएमपीवी से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं…
- छींकते या खांसते समय रुमाल और कपड़े का इस्तेमाल करें।
- अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग शुरू कर दें।
- खांसी और सर्दी से प्रभावित लोग सार्वजनिक जगहों से दूर रहें।
- आपको इन दिनों दूसरों से हाथ मिलाना बंद करना होगा।
- एक ही टिश्यू पेपर या रुमाल का बार-बार प्रयोग न करें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद करना होगा।
- किसी तरह का संक्रमण होने पर खुद से दवा शुरू न करें।