विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी एवं डीएम प्रेम रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

एटा ! आज मगंलवार को सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने के उद्देश्य से विधायक मारहरा वीरेन्द्र लोधी एवं डीएम प्रेमरंजन सिह द्वारा संयुक्त रूप से सडक सुरक्षा माह का कलक्ट्रेट प्रांगण से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया ! यह प्रचार वाहन आगामी 31 जनवरी 2025 तक लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करेगा।
प्रचार वाहन द्वारा निर्धारित रूटों पर जाकर क्षेत्रीय जनसामान्य, व्यापार मण्डल, पुलिस विभाग के सहयोग से यातायात को सुचारू रखने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाना है।
दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। सड़क पर स्टंट इत्यादि न करें, निर्धारित स्पीड में ही वाहन को चलाएं। स्वयं सुरक्षित चलें तथा अन्य लोगों को भी सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार, टीएसआई अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks