सगे भाइयों ने रोका रास्ता
जिला के वरिष्ठ अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
फिर भी न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित।
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश।
घटना ग्राम गुलाब गढ़ का है ग्राम प्रधान को साजिश में लेकर सगे भाइयों द्वारा रास्ता रोके जाने से अत्यधिक परेशान एक व्यक्ति ने उच्चाधिकारियों सहित माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को शिकायतीपत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है लेकिन उसका सुनने वाला कोई नहीं है उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को दिनांक/28/12/2024 को भेजे शिकायती पत्र में ग्राम गुलाब गढ पोस्ट कोटडी ब्यास तहसील पांवटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर निवासी अबाद अली मो0 8629878700 ने आरोप लगाया है कि उसके सगे भाई वारिस अली और जाहिद अली को साजिश में लेकर ग्राम प्रधान समीमा पत्नी इरफान अली और उसके पाति इरफान अली पुत्र खान मोहम्मद निवासी गण ग्राम गुलाब गढ पोस्ट कोटडी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर खेत का आम व खास रास्ता बंद करा दिया है जिससे खेती नही हो पाने ऐ परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है उल्टे ग्राम प्रधान द्वारा गरीब परिवार अबाद अली एवं उनके परिवार के विरुद्ध फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दिये गये है न्याय की आस मे उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अबाद अली नारकीय जीवन जीने को विवश हैं क्या हिमाचल प्रदेश की सरकार एक मजबुर व्यक्ति को न्याय दिला सकेगा