कासगंज! आज मगंलवार को जनपद में नियुक्त तथा विभागीय पदोन्नति में उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए उपनिरीक्षक रामकेश राजपूत को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पदोन्नति होने पर वर्दी पर स्टार लगाकर बधाई देते हुये उत्साहवर्धन किया गया तथा उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ! इसके साथ ही नए कर्तव्य एवं दायित्वों को पूर्ण लग्न, परिश्रम, निष्ठा से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर पेशकार, स्टेनो, पीआरओ एसपी कासगंज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।