एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को 8080 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री नितीश गर्ग के नेतृत्व में थाना जलेसर पुलिस दिनांक 05.01.25 को समय करीब 19.05 बजे मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाईन के पास झाडियो से जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को 8080 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 06/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
- आरिफ पुत्र मौहम्मद सगीर मौहल्ला गढीमान खा थाना जलेसर जनपद एटा
- मोनू पुत्र नवाब मौहल्ला धोवियान थाना व कस्वा जलेसर जनपद एटा
- छोटे पुत्र बाबूराम नि0 मौहल्ला नयी वस्ती हथौडा थाना जलेसर जनपद एटा
- आरिफ पुत्र रहीश नि0 मौहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर जनपद एटा
- रहमान पुत्र पप्पू
- तोसिफ पुत्र साबिर
- जाकिरुददीन पुत्र नाजिरुददीन निवासीगण मौ0 सादात थाना जलेसर जनपद एटा। बरामदगी –
- 8080 रुपये व ताश के पत्ते गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह
- प्रशिक्षु उ0नि0 श्री कल्याण सिंह
- उ0नि0 श्री सुशील कुमार
- उ0नि0 श्री वलवीर सिंह
- उ0नि0 श्री सत्यराम
- का0 मनीष कुमार
- का0 शीशपाल
- का0 मनोज कुमार