एटा ! आज सोमवार को जनपदीय पुलिस लाइन में वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सौजन्य से आउटडोर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा रक्तदान कर, पुलिस कर्मियों एवं आमजन को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम मे पुलिस कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।