
एटा ! आज रविवार को मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों सहित रैबाडी मुहल्ला स्थिति इमामबाडे के अन्दर बेहतरीन नक्काशी से सजाऐ गए खूबसूरत ताजिऐ के दीदार के लिए कोविड19 से बे-खौफ होकर बच्चे व बुर्कानशीन महिलाओं तथा पुरुषों का सैलाब के रूप में आवागमन रहा ! लोगों ने ताजियों के दीदार के साथ ही प्रसाद चढाया ! इस अवसर पर सीओ सिटी राजकुमार सिंह एवं कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मय पुलिस बल शहर के अन्दर मुस्तैद नजर आऐ !