एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय के कुशल नेतृत्व में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चल रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बागवाला पुलिस द्वारा आज रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगला छत्तर के पास बने भट्टे से एक अभियुक्त सचिन पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी बागवाला थाना बागवाला को एक तमंचा 315 बोर मय सात कारतूस जिन्दा 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बागवाला पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।