बरेली :: थाना प्रभारी बारादरी सुनील कुमार, चौकी प्रभारी सैटेलाइट राजीव कुमार शर्मा एवं हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार सिंह थाना बरादरी को जमीन सम्बन्धित प्रकरण में संदिग्ध भूमिका एवं विधिक अधिकारों का दुरुपयोग कर कब्जा कराने के आरोप में किया निलंबित
इधर थाना इज्जतनगर से
धनंजय कुमार पांडे को बारादरी की सौंपी कमान,
पुलिस लाइन से भेजा जा रहा है विजेन्द्र सिंह को इज्जत नगर
उधर एसएसपी के रहे, पीआरओ हरेंद्र सिंह को दिया गया चार्ज फरीदपुर